________________
द्वितीय भाग
आदमी-( बहू से ) क्यों वहन तुम किस प्रकार इस दशा को पहुंची !
बहू-ये दुष्ट मेरे माता पिता हैं । इन्होंने मुझे दो हजार में एक बूढ़े से व्याह दी मेरी बड़ी बहनों को भी इसने बूढ़ों से व्याही उसीका नतीजा ये इस रूप में भुगत रहे हैं। व्याहके ६ महीने बाद ही में मेरा पति मर गया मैं विधवा होगई ।
आदमी-हाय, हाय, मैं भारत की अबलाओं की यह क्या दशा सुन रहा हूं।
औरत-उसके तीनों लड़कों ने मुझे घर से निकालदी । मेरी आंखें फूट गई मैं अन्धी हो गई मुझे कोई सहाग न रहा और श्राज मेरी यह अवस्था हो रही है।
आदमो-हाय, आज. भारत को क्या दुर्दशा हो रही है । बूढ़े कन्याओं से विवाह करके उन्हे विधवा बनाते हैं जिसका एक साक्षात परिणाम यह उपस्थित है । अन्धे माता पिता इस वात को नहीं सोचते कि अगाड़ी क्या होना है। लालच में आकर मुफ्त का पैसा खाने के लिये बूढो के साथ कन्याओं को वेच देते हैं। श्राज कत वैवाहिक दोष दिनों दिन उन्नती कर रहे हैं। बी. ए. पास लड़की को उसका बाप किसी बनिये के हाथ व्याहता है जो नित्य प्रति अपने पती से बैठकें लगवाती हैं। और उसे अपना गुलाम बना कर रखती हैं। जब तक यह