________________
( ३०४)
श्री जैननाटकीय रामायण
वाले आज निर्जीव पड़े हो । उठो, उठो, आप तो महलों में सोते थे, आज भूमी पर क्यों पन्द्र हो ।
राम-विभीषण ! तुम इतने व्याकुल न होओ । धीर धरो . इस पृथ्वी पर जो जन्म लेता है, उसकी मृत्यु अवश्य ही होती है, केवली के वाक्य झूठे नहीं हो सकते । रावण की मृत्यु लक्ष्मण के हाथ से ही होनी थी । नारायण सदा से प्रति नारायण की मृत्यु का कारण होता है।
(इतने ही में मन्दोदरी रोती हुई आती है। )
मन्दोदरी:-प्राणनाथ ! मुझ अबला को छोड़ कर कहां चल दिये । आपने तो कहा था कि मैं युद्धसे जीत कर पाउंगा। ' अब ये भापको क्या अवस्था हो रही है।
पर्दा गिरता है
अंक तृतिय-दृश्य चतुर्थ (राम लक्ष्मण लब राजाओं सहित आते हैं।)
विभीषणः-- लंका मापके अधिकार में है। आप जैसा बाहें इसे करें ।
रामः- मित्र विभीषण ! तुम मेरे सामने अपने भाई और भतीजों को जो कि बन्धन में पड़े हुवे हैं ला। ताकि उन्हें मैं बन्धनमुक्त करूं।