________________
जैन - गौरव - स्मतियों
★ श्री शंकरलालजी मेहता वकील बालोतरा सेठ गणेशमलजी के सुपत्र | उम्र २६ वर्ष ! गौत्र - गांधी महेता । पूर्वज सरकारी उच्च पदों पर आसीन रहे हैं । आप बालोतरा म्यूनिसिपल बार्ड के वाईस प्रेसीडेण्ट हैं. वालोतरा के सुयोग्य वकीलों में आपका स्थान है। सार्वजनिक कार्यों में पूरी दिलचस्पी रखते हैं ।
G
६४७
★ सेट घमण्डीरामजी सीयाल - बालोतरा ( मारवाड़ )
कारणाना (बालोतरा ) से आप श्री सेठ लच्छीरामजी के यहां गोद आए । श्री सेठ घमण्डीरामजी समाज सेवक और कुशल व्यापारी है। स्थानीय तेरहा पन्थी सभा को आपका सक्रिय सहयोग है; आपके मोतीलालजी २६ वर्ष, घेवरचन्द्रजी २४ वर्ष, धनराजजी १६ एवं गणपतलालजी ११ वर्ष नामक चार पुत्र है । आप चारों बन्धुओं का प्रेम प्रशंसनीय है । भाई बस्तीरामजी और गुलाबचंदजी भी आदर्श श्रावक है । "भूताजी लकीराम" के नाम से वस्त्र एवं गल्ले के व्यवसाय होता है ।
★ श्री गंगारामजी जैन B.SC. L. L. B. एडवोकेट बाड़मेर
श्री ताराचंदजी ३४ वर्षीय प्रतिष्ठित सज्जन हैं। आपका प्रेम अपने सहोदरों के प्रति प्रादर्श रूप है | आपके छोटे भाई श्री होगालालजी ३० वर्षीय है । और "मनि लेन्डर" का कार्य करते हैं। आपके छोटे भाई गंगारामजी हैं । आपने B. 16. C. पास कर नागपुर से LL. B. कर अभी अपनी प्रैक्टिस प्रारम्भ की | २५ वर्षीय नवयुवक हैं। आप वुद्धिमान और सम्भाव के युवक हैं। आप बोहरा गोत्रोनोवाल हैं। आपके पूर्वजों का इतिहास बड़ा गौरवमय एवं धर्मका से श्रोत प्रोत है ।