________________
FRE
सत्रसभेने
*
*
जैन- गौरव - स्मृतिय
冬冬冬冬枣冬务车库冬冬术家中媒苦苦苦冬华东冬冬冬冬寕伴伴我
★सेठ राजमलजी ललवानी सिवाना, (मारवाड़ )
9
सेठ जेठमलजी ललवानी के पुत्र श्रीराजमलजी प्रतिष्ठित धर्मप्रेमी एवं उदा ता सज्जन हैं। अपने बुद्धि कौशल से व्यापार में अच्छी सफलता प्राप्त की आपके बंसराजजी केशरीमलजी एव डूंगरचन्दजी नामक तीन पुत्र हैं । बंस राजजी का समय ही स्वर्गवास होगया। आपके दत्तक पुत्र घेवरचन्दीजी है' फड़पा जिला (मद्रास) में " पूनमचन्द राजमल' एवं राजमल रूपचन्द के नाग से व्यवसाय होता है ।
श्री वृद्धिचन्दजी वकील, बाढ़मेर
बाढमेर के लोकप्रिय और सफल वकील । सार्वजनिक एवं शिक्षा सम्बन्ध कार्यों में आप उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं । परगना कांग्रेस कमेटी के आप प्रधा है । आपके संचालकत्व में एक सार्वजनिक वाचनालय भी जनता की श्राद सेवा कर रहा है। मोहनलालजी, और केवलचन्दजी नामका दो पुत्र हैं ।
आपके पूज्य पिताश्री रावतमलजी, धर्मनिष्ट उदार प्रकृति के शिक्षा प्रेमी सज्जन है | श्री वृद्धिचन्दजी से बड़े भाई श्रीकन्हैयालालजी जोधपुर में पुलिस सब इन्पेक्टर हैं । इनसे छोटे श्री राजमलजी विजनिस करते हैं । स्थानीय नगर में आपका परिवार प्रतिष्ठित और सम्मानित हैं ।
सेठ सेजराजजी बच्छराजजी वालोतरा (मारवाड़)
सेठ सेजराजजी के बच्छराजजी, बहादुर मलजी, मुलतानमलजी, मुकनचन्दजी नामक चार पुत्र हुए। श्री सेठ बच्छराजजी व्यवसाय प्रिय एवं उदारधर्म निष्ठ सज्जन हैं। उपरोक्त नाम की फर्म पर कपड़े का थोक बन्द रुप से व्यापार होता है। इस प्रकार से आपकी और भी फर्में हैं । जिनमें सेठ लक्ष्मणदासजी एवं घीसूलालजी श्रमवाल भागीदार हैं । "लक्ष्मणदास सेजराज" नामक एक फर्म और भी है। जिसमें मुलतानमलजी मुकनचन्दजी, एवं बहादुर मलजी का हिस्सा है।
आप सब बन्धु व्यापार चतुर एवं कर्मठ व्यक्ति हैं। आपका परिवार वाईस सम्प्रदाय का अनुयायी है। आपका व्यवसाय पाली (मारवाड़) में प्रमुख रूप से होता है। टेलीफोन नं० २७२३. है
happyg