________________
(द्वितीय उद्देशक) भिक्षा के समय ही भिक्षा के लिये जाना चाहिये • थोडी सी भी भिक्षा का असंग्रह - किसी भी भेदभाव के विना शुद्ध आचरण नियम वाले घरों से भिक्षा लेना - रसवृत्ति का त्याग । ६ धमार्थकामाध्ययन
मोक्षमार्ग का साधन क्या है ? - स्तंभ क्या है ? - श्रमणजीवन के लिए आवश्यक १८ नियमों का मार्मिक वर्णन • अहिंसा पालन किस लिये ? • सत्य तथा असत्य व्रतकी उपयोगिता कैसी और कितनी है ? - मैथुन से कौन २ से दोष पैदा होते हैं ? . ब्रह्मचर्य की आवश्यता - परिग्रह की जीवनपर्शी व्याख्या - रात्रिभोजन किस लिये वर्ण्य है १ . सूक्ष्म जीवों की दया कित जीवन में कितनी शक्य है ? - भिक्षुओं के लिये कौन २ ते पदार्थ अकल्प्य हैं ? - शरीर साकार का त्याग क्यों करना चाहिये ? ७ सुवाक्यशुद्धि
१०५ वचनशुद्ध की आवश्यकता - वाणी क्या चीज है ! वाणी के अतिव्यय से हानि - माश के व्यावहारिक प्रकार - उनमें से कौन २ सी भाषाएं वर्य हैं - और किस लिये ? कैसी सत्यवाणी बोलनी चाहिये ? - किसी को दिल न दुखे और व्यवहार भी चलता रहे तथा संयमी जीवन में बाधक न हो ऐसी विवेकपूर्ण वाणी का उध्योग। ( आचारमणिधि
१२१ सद्गुणों की सच्ची लगन किसे लगती है ? • सदाचार मार्ग की