________________
श्रीभगवती सूत्र
[ ५७८ ]. से स्वर्ग नहीं मिलता है । केवल कष्टसहन से ही स्वर्ग मिलता तो नरक में घोर कष्ट सहने वाले नारकी और बूचड़खाने में मारे जाने वाले पशु भी स्वर्ग ही पाते। स्वर्ग वास्तव में पुण्य से मिलता है और पुण्य शुभमाव से होता है। इस प्रकार गौतम स्वामी के प्रश्न का उत्तर समाप्त हुश्रा।