SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 30
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (२४) • जाते है. श्रायुष्य खतम होने के पहिले नारकी मर जाते नहीं हैं. (२३) प्रश्नः नारकी जीवोंका आयु कितना होता हैं ? उत्तरः जधन्य दशहजार वर्ष का व उत्कृष्ट असंख्याता वका. (२४) प्रश्नः नारकी का शरीर कैसा होता है ? उत्तरः अत्यन्त कुरूप. (२५) प्रश्नः नारकी की अवघेणा कितनी होती हैं ? उत्तरः प्रत्येक नरक में अलग २ है सबसे कम अवघेणा पहेली नर्क में व सबसे ज्यादा अवघेणा सातमी नर्क में हैं. (२६) प्रश्नः सातमी नर्क में ज्यादा से ज्यादा अवघेणा कितनी होती है ? . उत्तरः पांचसो धनुष्य की. (२७) प्रश्नः असली शरीर से कमती ज्यादा शरीर नारकी कर सका है या नहीं ? उत्तरः कर सका है ज्यादा से ज्यादा असली 'शरीर से दुगणां व घणा नारकी कर 'सक्ता है (२८) प्रश्नः नर्क में प्रकाश होता है या नहीं ? उत्तरः नहीं वहां हमेशा अन्धकार ही रहता है. (२६) प्रश्नः अन्धकार से वे एक दूसरे को कैसे देख सक्त होंगे? .
SR No.010488
Book TitleShalopayogi Jain Prashnottara 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharshi Gulabchand Sanghani
PublisherKamdar Zaverchand Jadhavji Ajmer
Publication Year
Total Pages85
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy