________________
( १५ ) होता है इस नामका लेना सो गुणों केहि समान है इसके उदाहरण आगे लिखेंगे।
(१) नाम निक्षेप यथा किसी सामान्य पुरुष को नाम तथा पूर्वोक्त जीव पशु पक्षी आदिक का तथा अजीव स्थम्भादिका नाम ऋषभदेव रखे दिया सो नामनिक्षेप है यह नाम निक्षेप ऋषभदेवजीवाले गुण और रूप करके रहित है ताते निरर्थक है ॥
(२) स्थापना, यथा ऋषभदेवजीका औदारिक शरीर स्वर्णवर्ण.सम चौरस संस्थान बृषभ लक्षणादि१००८लक्षण सहित पद्मासन वैराग्य मुद्रा जिससे पहिचाने जायें कि यह ऋषभ देव भगवान् हैं सो स्थापना ऋषभदेव कार्य साधक है।।
(२) स्थापना निक्षेप यथा पाषाणादि का