________________
( १२ ) है क्योंकि यह नाम वस्तुत्व में संमिलित है अर्थात् वस्तुके गुणसे मेल रखता है यथा कोई पुरुष किसी पुरुषको कहे कि मिशरी लाओ तो वह मिशरी ही लावेगा अपितु ईंट पत्थर नहीं लावेगा इत्यर्थः॥
(१) नाम निक्षेप, यथा किसीने कन्या का नाम मिशरी रख दिया सो नाम निक्षेप है। क्योंकि वह मिशरीवाला काम नहीं दे सक्ती है अर्थात् मिशरीकी तरह भक्षणकरनेमें अथवा शर्वत करके पीनेमें नहीं आती है ताते नाम निक्षेप निरर्थक है। ___ २ स्थापना, यथा मिशरीके कूजेका आकार जिसको देखके पहिचानाजाय कि यह क्या है मिशरीका कुजा सो स्थापना मिशरी पूर्वोक्त सार्थक है ॥