________________
( १५६ ) पीताम्बरीयों के आमनाय वालों में किसी के मस्तकपर गोल टीका होता है कि सीके लम्बी सीधीकील(मेष)सी खड़ी विंदली होतीह इसका कारणक्या?इसका उत्तर दिया कि तेरी माताने और घर किया तेरी वहन किसी के संग भाग गई तेरा नाना काणा है तेरी भूवाकी,आंखमे तिल है तेरे सांदकी आंखमें फोलाहै तेरे मुखपर मक्खी मतगई इत्यर्थः अब देखो कैसा यथार्थ उत्तर मिला इसी प्रकार के उत्तर गप्प दीपिका आदियों में समझ लेने । अधिक क्या लिखू,हे भ्रातासाधु और श्रावकनाम धराकर कुछ तो लाज निबाहनी चाहिये,क्योंकि झूठबोलनाऔर गालियों का देना सदैव बुरा माना है ॥ (२७) प्रश्न-हमारी समझ में ऐसाआता है