________________
( हद )
पूर्वपक्षी - तीर्थंकर का नाम तो नहीं लिखा हैं जिन घर जिन प्रतिमा पूजी यह कहा है ।
उत्तरपक्षी - यहां संबंध अर्थ से जिन घर जिन प्रतिमा का अर्थ काम देवका मंदिर मूर्ति संभव होता है क्योंकि वर्तमान में भी दक्षिण की तरफ अकसर रजपूत आदिकों में रसमे हैं कि कुंवारीयें वर के हेतु काम देव महादेव और गौरी आदिक की मंदिरमूर्ति को पूजती हैं ऐसे ही द्रौपदी राजवर कन्या ने भी अपने विवाह के वक्त वर हेतु कामदेव की मूर्ति पूजी होगी यथा ग्रन्थोंमे (रामायण) में सीता कुमारी ने स्वयंवर मंडपमेंजाते वक्त धनुषों की पूजा करी है रुकमणी कन्या ने ढाल सागर में वर के हेतु कामदेव की पूजा की है इत्यर्थः पूर्वपक्षी - कहीं काम देव को भी जिन कहा है