________________
( १ ) और राजाओं के डेरों में मदिरा मांस भेजा गया है, ताते सिद्ध हुआ कि द्रौपदराजा के घर द्रौपदी के विवाह तक जैनमत धारण किया हुआ नहीं था और तुम कहते हो द्रौपदी ने जिनमंदिर की पूजा करी क्या जिनमंदिर के पूजने वालों के घर मद मांस का आहार होता है अपितु नहीं तो सिद्ध हुआ कि द्रौपदी ने जिनेश्वर का मंदिर नहीं पूजा।
पूर्व पक्षी-हां हां द्रौपदी के विवाह में मद मांस सहित भोजन तो किये गये हैं, क्योंकि सूत्र श्रीज्ञाता जी अध्ययन १६ में द्रौपदी के विवाह के कथन में ऐसा पाठ है, (कोडुं विय पुरि से सद्दावेइ रत्ता एवं क्यासी तुझे देवाणुपिया विउलं असणं, पाणं, खाइम, साइमं सुरंच,महुंच, मसंच, सिंधुच, पसन्नंच, सुवहु