________________
उपयोगी शिक्षाएँ
१- ईश्वर एक है, नाम अनेक हैं। :- किसी का बुरा मत चाहो ।
३ - हो सके तो किसी की मदद करो, नहीं तो कम से कम किसी का कभी मत दो |
४ - इच्छाओं को कम करो ।
५- कठिनाइयों में ईश्वर को याद करो ।
६- दुनियाँ के भोगों का आवश्यकतानुसार और तोर दवाई के उपभोग करो।
७ - इस मुसाफिरखाने से मुहब्बत करो, लेकिन इतनी कि जिससे घर न भूल जाय ।
सन्तोष से बड़ा दूसरा धन नहीं है।
९ - दुनियाँ से दिल न लगाओ और मौत को याद रखी, लेकिन नेक काम करने के समय अपने को अमर समझो ।
१० - जीवन का लक्ष्य भगवत् प्राप्ति है, मोग नहीं, इम निश्चय से कभी न टला और सारे काम इस लक्ष्य की साधना के लिये करो ।
१४ - निकम्मे कभी न रहो ।
१० म्वावलम्बी बनकर रहो। दूसरे पर अपने जीवन का भार मत डालो ।
१३ - विलासिना से दूर रहो, अपने लिये खर्च कम लगाओ, बचन क पैसे गरीबों की सेवा में लगाओ ।
१४ - मन, वचन और शरीर से पवित्र, विनयशील, और परोपकारी बनो ।