________________
(२५) का कमाल था, यह इन्सानी कमजोरियों में बहुत हो ऊँचे थे। इनका खिताब जिन है । जिन्होंने मोहमाया को जीत लिया था, ये तीर्थर हैं। इनमें बनावट नहीं थी।
२-श्री कमोमल-जैन धर्म' एक ऐमा पाचीन धर्म है, जिसकी उत्पनि तथा इनिहाम का पता लगाना बहुत हो दुर्लभ बात है।
३-जर्मनी के डॉ. जॉनम टेल-मैं अपने देश वासिमें को दिखाऊँगा कि कैसे उत्तम नियम और उचे विचार जैन. धर्म तथा जैन प्राचार्यो में है। जैन-माहित्य बौद्ध साहित्य से काफी बढ़-चढ़ कर है। ज्यों ही-ज्यों में जन-धर्म तथा उनके साहित्य को ममझता हूं, त्यांहास्यों में उनको अधिकाधिक पसन्द करना है।
४-फ्रांस के डा० ए० गिरनार-मनुष्यों की उन्नति के लिये जैन-धमका चारित्र बहुत ही लाभकारी है। यह धर्म बहुत हो ठीक, स्वतन्त्र, मादा तथा मूल्यवान है। प्रापरणों के पर्चालन धर्मो से बह एकदम ही भिन्न हैं । माथ-ही-साथ पांदधर्म की नरह नास्तिक भी नहीं है।
५ श्रीवरदाकांत मुखोपाध्याय एम० ए०-जैनधम हिंदू धम से मवथा स्वतन्त्र है। उसकी शाग्या या रूपान्तर नहीं है. पाश्वनाथ जैनधर्म के मादि प्रचारक नही थे, किन्तु इसके प्रथम प्रचारक भगवान ऋषभदेव थे।
६-स्व. डॉ. रवींद्रनाथ टैगोर-महावीर ने डिमहिम नाद में भारत में ऐसा सन्देशा फैलाया कि धम यह केवल सामाजिक