________________
. .. ..
.. .. दीजिये, जो हमारी बुद्धि (समऊ) में आ जाय. ... जैनी:-तुम समझो तो बहुत अबा है; समझाने ही के लिये तो परिश्रम किया गया है--न तुटकों के वास्ते; क्यों कि हम निग्रंथि साधु धर्म में हैं हमारे मूलसंयम यह हैं कि कोमी पैसा आदिक धातु को न रखना, बल्कि स्पर्श मात्र जी न करना;और पूर्ण ब्रह्मचर्य अर्थात् सर्वदा (हमेशा) यतिपन में रदना; सो परोपकार के लिये ही लिखा जाता है; केवल (सिर्फ) मान बमाई के ही लिये नहीं है. अब सुनीये! (१)अनादि-अनन्त, तादात्मिक सम्बंध को कहते हैं; (२) अनादि-सान्त, समवाय सम्बंध के कहते हैं; (३) सादि-सान्त, संयोग सम्बंध को कहते हैं;(४)सादि-अनन्त, अबन्ध को कहते हैं. इसका अर्थ यह है:
(१) तादात्मिक सम्बध' वह होता है कि चेतनमें चेतनता,जड मेंजमता अर्थात् चेतन पहिले जी चेतन था, अब जी चेतन हैं; आगे को