________________
१७० मिथ्या लेख रूप पुस्तकों पर श्रद्धा कर
धर्म के अजान पुरुष कैसे आंख मीच कर ____अविद्यासागर में पतित हो रहे हैं!
. ॥१४ वां प्रश्न॥ - आरियाः--सर्व मतों का सिद्धान्त मोद है. सो तुम्हारे मत में मोद को ही ठीक नहीं माना है.
जैनी:-किस प्रकार से ?
आश्यिाः --तुम्हारे मुक्त चेतन अर्थात् सिक परमात्मा एक शिला पर बैठे रहते हैं, जमरकैदी की तरह.
जैनी:--अरे नोले! तुम मोद को क्या जानो ? क्यों कि तुम्हारे नास्तिक मत में तो मोक्ष को मानते ही नहीं हैं; क्यों कि मोद से फिर जन्म होना अर्थात् वार मोद में जाना और वापिस आना मानते हो, तब
तो तुम्हारे कथनानुसार जीवों को अनन्त ___ वार मोद हुई होगी, और अनन्त वार