________________
हो जाते हैं. और अब अंग्रेज बहादुर की अमनदारी में रेल आदि कई प्रकार की कलें चल रही हैं, जो इनका वृत्तान्त सो. बर्ष से पहिले हमारे बमों के समय में कोई दूरदर्शी झानी कथन करता कि इस प्रकार की रेल आदिक चलेंगी, तो तुम सरीखे बघुष्ठिवाले कब मानते? और आगे को जब किसी समय में रेल आदि का प्रचार नहीं रहेगा तो कोई इस समय के इतिहास में रेल का कथन करेगा तो प्रत्यक्ष प्रमाण-वर्तमान काल की बात को मानने वाले मूढ जन किस प्रकार से मानेंगे? दीर्घकाल की बातों पर तो दीर्घष्टि वाले दी निगाद दौडाते हैं. अर्थात् कूए का मेंमक समुद्र की सार क्या जाने ? और कुछ एक बारह वर्ष के अकाल आदिक में कई
सूत्रों के विछेद हो जाने से गणन विद्या के - हिसाब में नी भाषा का अन्तर हुआ प्रतीत