________________
१११
-
-
कुच्छ था ही नहीं. और मुसलमान लोग भी ऐसे ही कहते हैं, कि खुदा के हुक्म से जहान बना, अर्थात् खुदा का हुक्म हुआ कि 'कुन' ऐसा कहते ही जहान बन गया! अब देखिये, कि जहाल से पहिले तो सिवाय खुदा के और कोई था ही नहीं. जब कि कोई न था तो “कुन' किस को कहा, अर्यात् दूसरा कोई न था तो दुक्म किस को दिया कि 'कर'. बस, इससे सिद्ध हुआ कि पहिले नी कोई था, जिस को शब्द सुनाया, अथवा हुक्म दिया; तो फिर उनके रहने की पृथिवी आदिक सब कुछ होगा और दयानन्दजी जी सं० वी० १.५४ के छपे हुए 'सत्यार्थ प्रकाश के आठवें समुल्लास २३६ पृष्ठ १६ पंक्ति में लिखते हैं, कि जब सृष्टि का समय आता है तब परमात्मा इन सूक्ष्म पदार्थो को इकट्ठा करता है, प्रकृतियों से तत्वेयि आदिक मनुष्य का शरीर बना कर उस में जीव गेरता है. बिना माता पिता युवा मनु- .