________________
१२०
सूर्य और चन्छ बिना वक्त कैसे हुआ ? : ___आरियाः-हम तो सृष्टि कर्ता ईश्वर ही को मानते हैं.
जैनीः-सृष्टि को ईश्वर कैसे करता है? आरिया:-शब्द से जगदुत्पत्ति हुई है.
जैनी:-शब्द से जगत् की उत्पत्ति कैसे हुई ?
आरिया:-माण्मूक्योपनिषदादि में श्रुतिका मंत्र है: “ एकोऽहं वहुस्यास्” अर्थात् सृष्टि से पूर्व (पहिले) व्योम शब्द अर्थात् ईश्वर ने आकाश वाणी बोली, कि मैं एक हूं
और बहुत प्रकार से होता हूं, ऐसे कहते ही सृष्टि बन गई,
जैनी:-भलाजी! सष्टि तो पीठे बली और शब्द पहिले बना (हुआ) तो ईश्वर ने किस को सुलाने के लिये कहा, और किसने सुना, और कौन सादी (गवाह्) हुआ, कि यद व्योम शब्द हुआ है? क्यों कि पहिले तो