________________
कच्छ राज्य।
Am~
(१४) कच्छ राज्य।
इसकी चौहद्दी इस प्रकार है-उत्तर और उत्तर पश्चिम सिन्धु, पूर्व-पालनपुर, दक्षिण-काठियावाड़ व कच्छ खाड़ी, दक्षिण पश्चिम भारतीय समुद्र ।
इसमें ७६१६ वर्गमील स्थान है।
इतिहास यह है कि प्राचीनकालमें यह मिमन्दरके राज्यका भाग था पीछे शकोंके हाथमें गया। फिर पार्थियनोंने कबजा किया। सन् १४० और ३९० के मध्यमें यहां सौराष्ट्रके क्षत्रपोंने राज्य किया फिर मगधके गुप्त राजाओंमें शामिल होगया और वल्लभी राजाओंने राज्य किया। सातवीं शताब्दीमें यह सिन्धका भागहोगया।
(१) भद्रेश्वर (भद्रावती) अन्नारसे दक्षिण १४ मील समुद्र तटपर यह एक प्राचीन नगरका स्थान है। बहुतसा मसाला पत्थर बनानेके लिये हटा लिया गया है। परन्तु अब भी यहां जैन मंदिर देखने योग्य है। १७ वीं शताब्दीमें इस मंदिरको मुसल्मानोंने लूट लिया और बहुतसी जैन तीर्थकरोंकी मूर्तियोंको खडित कर दिया। १२ वीं और १३ वीं शताब्दीमें यह मंदिर प्रसिद्ध यात्राका स्थान था । यह जगइशाहका मंदिर कहलाता है । इसकी भीत और खभोपर कुछ लेख है। देखो
( Arch report W. India Vol. II ). यह मंदरासे पूर्वोत्तर १२ मील है।