________________
www
wwwwwwwwww
१७२]
प्राचीन जैन स्मारक । (१५) लास-पालोदीसे उत्तर पश्चिम १० मील यहां २ जैन मंदिर हैं एक श्री आदिनाथजीका है।
(१६) जावल--यहां १४वीं शताब्दीका श्री महावीरजीका जैन मंदिर है।
(१७) कातन्द्री-सुख्य मंदिरमें एक लेख है कि वि० सं० १३८९ फागुण सुदी - सोमे सर्व संघने समाधिमरण किया । नाम दिये हुए हैं।
(१८) उदरत-धन्धापुरसे २ मील। यहां एक जैन मंदिर है।
(१९) जीरावल-रेवाधरसे उत्तर पश्चिम ५ मील । पर्वतके नीचे जैन मंदिर है जो नेमिनाथका प्रसिद्ध है। यह मूलमें पार्श्वनाथ मंदिर था । पुराना लेख सं० १४२१का व पिछला सं० १४८३ का ओसवाल बनिया विशालनगर व कल्वनगर ।
(२०) वरमन-देवधर और मनधारके मध्य सुकली नदीके. पश्चिम एक प्राचीन नगर था । ग्रामके दक्षिण श्रीमहावीरस्वामीका जैन मंदिर सं० १२४२ का है।
(२१) सिरोही या सिरणवा-पिंडवाड़ा प्टे० से १६ मील महाराव सैसमलने सन् १४२५ में वसाया। जैन मंदिर देरासरीके नामसे प्रसिद्ध है। चौमुखजीका मंदिर मुख्य है। जो वि० सं० १६३ ४में बना था।
(२२) पिंडवाड़ा-यहां श्री महावीर स्वामीका जैन मंदिर सं० १४६६ का है।
(२३) अजारी-पिंडवाड़ासे ३ मील दक्षिण | श्री महावीर . '. स्वामीका जैन मंदिर। एक सरस्वतीकी मूर्तिके नीचे सं०१२६९ है। ।