________________
144
पल्लीवाल जैन जाति का इतिहास
भी अप्रत्यक्ष रूप से आन्दोलनकारियो को सहयोग दिया तथा छटपुट घटनाओ में भाग लिया, उनमे से श्री दौलत राम पटवारी (रुनकता, आगरा), श्री (डा.) किशनचन्द जी (आगरा), श्री शिवचरन जी (रायभा, आगरा), श्री कजोडीमल (खेडली, भरतपुर), श्री (मु शी) रामजीलाल जी (आगरा) आदि हैं।