________________
स्वतन्त्रता प्रान्दोलन में पल्लीवाल जाति का योगदान
43
आन्दोलन मे आपने सक्रिय भाग लिया, जिसके फलस्वरूप एक साल की कडी सजा हुई। आप मथुरा के ब्लॉक प्रमुख भी रहे। श्री जुगलकिशोर जी
आप 'सजा के नगला' नामक ग्राम के रहने वाले थे। सन् 1942 के आन्दोलन में भाग लेने के कारण आपको जेल भेज दिया गया। आजकल गौरक्षा कार्यक्रमो मे भाग ले रहे है। श्री गंदालाल जी
आप 'जोधपुर' नामक ग्राम के रहने वाले थे। सन् 1942 के आन्दोलन मे आपको भी जेल हो गई थी। श्री बाबूलाल जी
आप ‘सजा के नगला' के निकट बरौली नामक ग्राम के रहने वाले थे। प्राप स्वतन्त्रता आन्दोलनो के सक्रिय कार्यकर्ता थे, लेकिन जेल नही गये। जिला-भरतपुर श्री प्रभूदयाल जी
सन् 1942 के आन्दोलन में भाग लेने के कारण आपको भो जेल की सजा भुगतनी पड़ी। जिला-अलीगढ श्री जैनेन्द्र कुमार जी___ आप अलीगढ के निकट कौडिया गज नामक कस्बे के रहने वाले थे। जिस समय आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे पढ रहे थे, उस समय असहयोग आन्दोलन का जोर था । अापने भी इन आन्दोलनो मे सक्रिय भाग लिया तथा जेल गये।।
उक्त स्वतन्त्रता सेनानियो के अतिरिक्त कुछ और व्यक्ति भी जेल गये, लेकिन उनका विवरण उपलब्ध न होने के कारण यहाँ उनका उत्लेख नहीं किया जा सका है । कुछ अन्य लोगो ने