________________
समाज दर्शन
भी अपूर्ण रहा । इसी कारण प्रस्तुत इतिहास लिखा गया है; इसे लिखने मे जाति से सम्बन्धित प्राप्त सभी सामग्री का यथा सम्भव पूर्ण उपयोग किया गया है।
(4-15) शिक्षण संस्थाएं, धर्मशालाएं तथा औषधालय प्रादि
आज समाज द्वारा सचालित कई विद्यालय हैं। एक हाई स्कूल तथा जूनियर हाई स्कूल आगरा में हैं । एक पब्लिक स्कूल लगभग दो वर्ष पूर्व बरारा (आगरा) में खोला गया । सेठ छदामी लाल जी द्वारा स्थापित एक डिग्री कॉलेज (श्री सी एल जैन डिग्री कॉलेज) फिरोजाबाद में है । समाज की कई धर्मशालाएं भी है। धूलिया गज, आगरा, अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी, भरतपुर तथा हिण्डौन आदि मे एक एक धर्मशाला है। सेठ छहामीलाल जी द्वारा बनवाई एक विशाल धर्मशाला फिरोजाबाद मे है । कुछ धर्मार्थ प्रोवायल भी है। आगरा मे धूलिया गज मे स्थित श्री महावीर होम्योपौषधालय' है । अजमेर के पाल-बीचला मे विजय पौली क्लिनिक' है, इसमे आधुनिक पद्धति पर आधारित विभिन्न चिकित्सा सुविधाएँ है। अलवर मे भी अायुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित 'श्री चन्द्र प्रभु मोषधालय' है ।