________________
सन्देश
श्रीमान् बाबू भाई चुन्नीलाल जी मेहता
फहेतपुर मोटा (गुजरात)
आपका मुलतान दिगम्बर जैन समाज हमेशा सच्चे देवशास्त्र, गरु के अनन्य भक्त प्रेमी रहा है, कट्टर श्रद्धालु है । पडित टोडरमल जी के प्रति अति श्रद्धावान हैवीतराग-मार्गानुसारी है । आदर्शनगर मे एक आदर्श सस्था है । आपकी समाज भी सगठित है, उदार हृदय वाले सभी भाई-बहिन स्वाध्याय प्रेमी है।
श्री मुलतान दिगम्बर जैन समाज विशेषतया वीतरागमार्गानुसारी बनकर सुन्दरतम प्रशस्त मार्ग मे अरूढ होकर शीघ्रातिशीघ्र आत्म-कल्याण को प्राप्त हो यह मगल कामना करता हूँ।
बाबू भाई मेहता