________________
कनौडिया परिवार
.
nanmumabholkata
Suma
मगलदासजी कनौडिया मुलतान मे सम्पन्न एव धर्मात्मा व्यक्ति थे। उन्होने मुलतान मन्दिर मे कई चीजे बनवाई तथा भेट की । उनके श्री सुन्दरदासजी एक पुत्र थे-वे भी सज्जन एव उत्साही व्यक्ति थे। व्यवसाय आदि के लिए ब्रह्मा आदि मुलतान से दूर दराज क्षेत्र में गये थे ।
। उनके श्री ज्ञानचन्द एव श्री विशम्भरलाल दो पुत्र ह जिनका परिचय निम्न प्रकार है।
श्री ज्ञानचदजी कनौडिया ज्ञानचन्द जी कनौडिया सुन्दरदास जी के पुत्र है। आपको इस समय 62 वर्ष की आयु है । मुलतान से आने के पश्चात् आप दिल्ली मे हीजरी का व्यवसाय कर रहे है । आपकी धर्मपत्नी का नाम फूल देवी है, मुदर्शन, जिनेन्द्र, रमेश और सतीश चार पुत्र एव एक पुत्री है ।
निवास--1128 बरतन मार्केट, सदर बाजार, दिल्ली ।
व्यवसाय-ज्ञानचन्द नवीनकुमार जैन, 5015 नारायण मार्केट, सदर बाजार, दिल्ली-6 ।
श्री ज्ञानचन्द जी के पुत्र सुदर्शन कुमार सुदर्शनकुमार आपके प्रथम पुत्र है जिनकी आयु 40 वर्प है । धर्मपत्नी उर्मिला देवी जैन, रूपेन्द्र, नवीन और नीरज तीन पुत्र एव एक पुत्री है ।
निवास-346 गली छापाखाना, सदर बाजार, दिल्ली । व्यवसाय-पिता के साथ करते है ।
श्री जैनेन्द्र कुमार जी जैनेन्द्र कुमार ज्ञानचन्द जी के द्वितीय पुत्र हैं। आयु 37 वर्ष है । आपकी धर्मपत्नी का नाम कुसुमलता जैन है, अतुल और विमल दो पुत्र है । सरकारी कार्यालय मे कार्यरत है।
निवास-1014 पान मण्डी, सदर बाजार, दिल्ली ।
[
193
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे