________________
श्री रमेश कुमार जी जैन रमेश कुमार जैन ज्ञानचन्द जी के तीसरे पुत्र है, उम्र 35 वर्ष, धर्मपत्नी को __ नाम सरोज कुमारी जैन है, रीतू व शिल्पी दो पुत्रिया है । निवास बडे भाई के साथ __ तथा स्टेट ट्रेडिंग कारपोरेशन आफ इन्डिया, न्यू दिल्ली मे सेवारत है ।
श्री सतीश कुमार जी श्री सतीशकुमार जी आयु 32 वर्ष, ज्ञानचन्द जी के पुत्र, पत्नी का नाम मन्जु ___ कुमारी, अमित एक पुत्र एव दो पुत्रिया है ।
निवास-1128 बरतन मार्केट, सदर बाजार, दिल्ली । व्यवसाय-अपने पिता के साथ ।
श्री विश्वम्भर लालजी कनौडिया विश्वम्भर लाल जी का जन्म 58 वर्ष पूर्व सुन्दरलाल जी कनौडिया के घर मुलतान में हुआ था । आप वहा सूत गोले का व्यवसाय करते थे। आपका विवाह श्रीमती शीला देवी (पुत्री श्री शिवनाथमल जी कोठियारी) के साथ मुलतान मे हुआ था। शिवनाथमल जी के मात्र एक पुत्री होने के कारण आप उनके साथ रहने लगे और व्यवसाय करने लगे । पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली आ गये और उन्ही के साथ 35-एन वस्ती हरफूलसिंह, सदर थाना रोड, दिल्ली-6 मे रहते है । आपके श्री बाबूलाल एव श्री मोहनलाल दो पुत्र हैं । शिवनाथमल जी के कोई पुन न होने के कारण बाबूलाल जी को उन्होने गोद ले लिया ।
____ व्यवसाय-मगलदास विश्वम्भरदास जैन, वस्ती हरफूलसिह, सदर थाना रोड, दिल्ली मे आप भागीदार हैं ।
श्री मोहनलाल जी मोहनलाल विश्वम्भरदास जी के पुत्र हैं। आयु 34 वर्ष, निवास पिता के साथ । धर्मपत्नी का नाम चन्दा देवी, दीपक जैन एक पुत्र एव एक पुत्री है ।
व्यवसाय-विकास थेड कारपोरेशन, बस्ती हरफूलसिंह, दिल्ली-6 निवास-पिताजी के साथ ।
194 ]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के पासोक मे