________________
मोतीराम एव बाकी उनके परिवार का परिचय जयपुर खण्ड मे दिया जा चुका है । खेमचन्द जी के परिवार का परिचय इस प्रकार है ।
खेमचन्द का जन्म डेरागाजीखान मे हुआ था । आपके श्री वोधराज, श्री सन्त कुमार, श्री अजीत कुमार एव श्री नेमीचन्द चार पुत्र है । पाकिस्तान बनने के बाद आप सत्र दिल्ली आकर रहने लगे ।
श्री बोधराज जी
श्री वोधराज जी - आयु 62 वर्ष, धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी | श्री अशोक कुमार एव अनिल कुमार दो पुत्र एव दो पुत्रिया हैं ।
निवास - 2 / 62 जगपुरा, मस्जिद रोड, नई दिल्ली-14
व्यवसाय - व्यापार ।
श्री सन्त कुमार जी
श्री खेमचन्द जी के दूसरे पुत्र हैं । आपका जन्म 46 वर्ष पूर्व डेरागाजीखान मे हुआ था | पाकिस्तान बनने के बाद दिल्ली मे आकर बस गये । आपकी धर्मपत्नी का नाम उर्मिला देवी है । आपके राजेश व मयक दो पुत्र एव दो पुत्रिया हैं ।
निवास - 4080, गली मन्दिर वाली, पहाडी धीरज, दिल्ली ।
व्यवसाय - सिंगवी मेटल स्टोर, 2186, वगीची रघुनाथ, सदर बाजार दिल्ली - 6 श्री नेमीचन्द जी
नेमीचन्द का जन्म 43 वर्ष पूर्व खेमचन्द के घर डेरागाजीखान मे हुआ था । पाकिस्तान बनने के बाद आप देहली आ गये । आपकी धर्मपत्नी का नाम कमला जैन है, सदीप जैन एक पुत्र एव एक पुत्री है ।
निवास -- 3794, नई वस्ती, सदर बाजार, दिल्ली ।
व्यवसाय -- बिट्टू वक्स फैक्ट्री, 4763 अहाता किदारा वाडा, हिन्दुराव, दिल्ली
श्री अजीत कुमारजी
अजीत कुमार का जन्म 41 वर्ष पूर्व डेरागाजीखान मे हुआ था । आप पाकिस्तान बनने के बाद दिल्ली आकर रहने लगे । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती शान्ति देवी है, आपके एक पुत्र है ।
192 ]
निवास - 3794, नई वस्ती, दिल्ली ।
व्यवसाय - बिट्टू वक्स फैक्ट्री 4763, अहाता किदारा वाडा, हिन्दुराव, दिल्ली
मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक में