________________
श्री आनन्दकुमार सिंगवी
आनन्द कुमार सिगवी श्री तीरथदास के पुत्र है । आपका जन्म दिल्ली मे हुआ था । उच्च शिक्षा प्राप्ति के पश्चात् आप पहिले नोकरी करते थे, ट्रक दुर्घटना मे आपको चोट आ जाने के कारण इस कार्य से मुक्त होना
पडा ।
इनकी धर्मपत्नी का नाम कचन देवी है । आपके विनीत पुत्र एव एक पुत्री है । अब आप कोटा मे अपना व्यवसाय करने लगे है ।
श्री गेलाराम जी पुत्र श्री जस्सुरामजी के छ' पुत्रो मे से पाच पुत्रो के परिवारो का परिचय जयपुर एवं दिल्ली परिशिष्ट मे पहले दिया जा चुका है । श्री शुभचन्दजी के परिवार का विवरण इस प्रकार है ।
श्री शुभचन्द्र जी सिंगवी
गेलाराम जी सिंगवी के तीसरे पुत्र है । आपका जन्म 59 वर्ष पूर्व डेरागाजीखान मे हुआ था । स्कूली शिक्षा के बाद आप व्यवसाय मे लग गये । पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली आकर रहे और वही व्यवसाय करते रहे है । आपकी धर्मपत्नी का नाम सुमित्रा देवी है और आपके मदनगोपाल एक मात्र पुत्र है ।
श्री मदनगोपाल जी
मदनगोपाल की उम्र 38 वर्ष है । आप भी पिता के साथ रहते हैं, व्यवसाय करते है, श्रीमती कमलेश उनकी धर्मपत्नी है, अमित जैन एक पुत्र एव एक पुत्री है । निवास - 5 / 22 ए, जगपुरा - बी, नई दिल्ली - 14
श्री खेमचन्द जी के पूर्वज एवं परिवार
श्री खेमचन्द जी सिंगवी भी श्री लुणिन्दामल के वशज हैं । लुणिन्दामल के पुत्र लीलाराम, उनके पुत्र जेठानन्द, उनके पुत्र मोतीराम और मोतीराम के पुत्र श्री रामचन्द्र एव के श्री खेमचन्द जी है । पुत्र
रामचन्द्र
| मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक मे
[ 191