________________
1
P
श्री सोहनलाल जी सिंगवी
श्री सोहनलाल जी सिंगवी का जन्म जमनीदास के घर डेरागाजीखान मे हुआ था । आपने भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पहले फिरोजपुर मे कार्यरत हुए और वाद मे दिल्ली आकर एक संस्थान मे कार्य करने लगे । आप स्वभाव से वडे सन्तोषी एव शान्त प्रिय व्यक्ति थे । पाकिस्तान बनने के समय मुलतान से समाज को लाने के लिए हवाई जहाजो का प्रबन्ध करने मे आपने समाज के महानुभावो को बहुत सहयोग दिया । आपकी धर्मपत्नी का नाम सरला देवी ( पूरण देवी ) है । आपके अखिल जैन एक पुत्र एव दो पुत्रिया है । कुछ समय पूर्व हृदयगति रुक जाने से आपका असमय मे ही निधन हो गया ।
श्री अखिल जैन
अखिल जैन की आयु 28 वर्ष है । उच्च शिक्षा प्राप्त कर आप पोद्दार सिल्क एव सेन्थेटिक लिमिटेड, कटरा नील, चादनी चौक, दिल्ली मे उच्च पद पर कार्यरत है । आपकी धर्मपत्नी का नाम नीरू जैन है । निवास- कोठी न० 1, पच कुइया रोड, नई दिल्ली ।
190 ]
श्री तोरथदास जी सिंगवी
श्री तीरथदास जमनीदास के चौथे पुत्र है । आपका जन्म भी 60 वर्ष पूर्व डेरागाजीखान मे हुआ था । स्कूली शिक्षा के बाद आप व्यवसाय करने लगे । पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली आ गये । आपकी धर्मपत्नी का नाम सरला देवी जैन है । आपके आनन्द कुमार, किशन कुमार एव सुभाषकुमार तीन पुत्र एव एक पुत्री है |
निवास - ए - 48 जगपुरा वी, नई दिल्ली - 14 व्यवसाय - स्टेशनरी के व्यापारी, 5392/23 गुप्ता मार्केट, सदर बाजार, दिल्ली -6 मे है ।
मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक मे