________________
श्री आतमप्रकाश जी सुपुत्र श्री भूराराम जी
आपका जन्म 60 वर्ष पूर्व डेरागाजीखान मे हआ था। स्कूली शिक्षा के बाद जनरल मर्चेन्ट्स का कार्य करने लगे। पाकिस्तान बनने के पश्चात् आप दिल्ली आकर रहने लगे । आपकी धर्मपत्नी का नाम सुमित्रा देवी है, आपके अशोक व अनिल दो पुत्र एव दो पुत्रियां है।
निवास-5476 बस्ती हरफूलसिंह, दिल्ली ।
व्यवसाय-गोलेछा ट्रेडर्स 5655, गाधी मार्केट, सदर बाजार, दिल्ली-6
श्री आतमप्रकाश जी के पुत्र
श्री अशोककुमार जी अशोक कुमार आयु 33 वर्ष, आतमप्रकाश जी के पुत्र है। आपकी धर्मपत्नी का नाम कान्ता कुमारी है, राजा व मुन्ना दो पुत्र एव एक पुत्री है । ईस्ट पार्क रोड करोल बाग, नई दिल्ली मे रहते है और जनरल मर्चेन्ट का व्यवसाय करते है ।
श्री अनिलकुमार जी अनिल कुमार की उम्र 25 वर्ष है। आतम प्रकाश जी के पुत्र है । आपकी धर्मपत्नी का नाम इन्दु जैन है । पिता के साथ रहते है और जनरल मर्चेन्ट्स का कार्य करते है।
श्री भरालाल जी के पुत्र
श्री जगदीशकुमार जी जगदीश कुमार श्री भूरालाल जी के दूसरे पुत्र है । आपकी उम्र 33 वर्ष है । आपकी धर्मपत्नी का नाम कुसुम जैन है, आपके बब्बू एक पुत्र एव दो पुत्रिया है।
निवास-सीताराम वाजार, दिल्ली मे रहते है और किसी कार्यालय मे सेवारत है।
श्री गेलाराम जी गोलेछा का परिवार
श्री चेतनदास जी श्री चेतनदास का जन्म गेलाराम जी गोलेछा के घर डेरागाजीखान मे हुमा था । प्लेग महामारी के कारण आपकी युवावस्था मे मृत्यु हो गई। आपकी धर्मपत्नी का नाम चेतनीवाई था। उनकी भी युवावस्था में मृत्यु हो गई। सुमति देवी आपकी एक मात्र पुत्री थी जो शुभचन्द्र सुपुत्र श्री गेलाराम सिंगवी को व्याही गई।
[ 187
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे