________________
श्री धनेन्द्र कुमार जी गोलेछा श्री धनेन्द्र कुमार का जन्म 36 वर्प पूर्व श्री गेलाराम जी गोलेछा के घर डेरागाजीखान मे हुआ था। पाकिस्तान बनने के बाद आप दिल्ली आ गये । आपकी पत्नी का नाम विमला देवी जैन है, प्रवीणकुमार एक मात्र पुत्र है । आप दिल्ली राज्य डी० डी० टी० मे सेवारत है।
श्री आसानन्द जी सिंगवी के परिवार का परिचय श्री आसानन्द जी सिंगवी के पूर्वजो का पता नहीं चल सका । आपके जमनीदास एव ठाकरदास दो पुत्र हैं । आप डेरागाजीखान मे रहते थे ।
(1) ठाकरदास जी के परिवार का विवरण जयपुर खण्ड मे दिया जा चुका है।
(2) श्री जमनीदास जी के परिवार का विवरण निम्न प्रकार है । आपके श्री उत्तमचन्द, श्री नेभराज, सोहनलाल एव तीरथदास चार पुत्र थे ।
श्री उत्तमचन्दजी गोलेछा श्री उत्तमचन्द जी का जन्म जमनीदास जी सिंगवी के घर डेरागाजीखान मे हुआ था। श्री ढालराम जी गोलेछा का असमय मे ही निधन हो गया । उनकी धर्मपत्नी अर्थात् उत्तमचन्द जी की बुआ ने उन्हे गोद ले लिया ।
___आपने डेरागाजीखान मे सर्वप्रथम उच्च शिक्षा प्राप्त की और आपकी फिरोजपुर (पजाव) बैक मे उच्च पद पर 1930 मे नियुक्ति हो गई । आप अपने
छोटे भाइयो को साथ लेकर फिरोजपुर में रहने लगे । आपका डेरागाजीखान मे ही श्रीमती कस्तूरी देवी (सुपुत्र श्री प्रेमचन्द जी) के साथ विवाह हो गया। युवावस्था मे ही कुछ बीमारी के कारण सन् 1935 ई० मे निधन हो गया। आपके कोई सन्तान नही है। आपकी धर्मपत्नी श्रीमती कस्तुरी देवी अव लक्ष्मीदेवी जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाडी धीरज, दिल्ली मे अध्यापिका के कार्य में रत है। जिनका निवास-4974, सरदार बिल्डिग, चौक अहाता, किदारा बाडा, हिन्दुरावा देहली मे है।
Aline
न
.
r
MUM
188 ]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे