________________
E
MLA
पO
श्री रोशनलाल जी गोलेछा श्री रोशनलाल जी भी भजनदास जी के चतुर्थ पुत्र है । आपका जन्म 52 वर्ष पूर्व मुलतान मे हुआ था। पाकिस्तान बनने के बाद आपभी परिवार के साथ दिल्ली में रहने लगे और उन्ही के साथ ही व्यवसाय करने लगे । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती आशा रानी गोलेछा है आपके प्रवीण व प्रदीप दो पुत्र एव एक पुत्री है।
व्यवसाय-जैन स्कीनस फैक्ट्री, प्रताप मार्केट, सदर बाजार, दिल्ली मे आप पार्टनर है ।
निवास-5337, सदर थाना रोड दिल्ली-7 है। फोन घर-518391 दुकान-513610
श्री लालचन्द जी के पुत्र
श्री मदन गोपाल गोलेछा श्री मदन गोपाल गोलेछा पुत्र श्री लालचन्द पौत्र श्री मूलचन्द गोलेछा आयु 50 वर्ष धर्मपत्नी का नाम श्रीमती पुष्पा जैन है, सुनीलकुमार एक पुत्र एव तीन पुत्रिया है । आप अच्छे उत्साही कार्यकर्ता है । आपने अपने परो पर खडे होकर ही अपने जीवन का निर्माण किया है।
निवास-1358 कृष्णा गली, बुलियान, दिल्ली-110006
व्यवसाय-अधीक्षक, जीवन बीमा निगम, नई दिल्ली। फोन-42669
.
श्री भूराराम जी गोलेछा स्व० श्री भूराराम जी का जन्म श्री रेमलदास के घर डेरागाजीखान मे हुआ था। आप वहा जनरल मर्चेन्ट्स का व्यवमाय करते थे। पाकिस्तान बनने के पश्चात् आप दिल्ली आ गये । आपकी धर्मपत्नी का नाम चेतोबाई है, आपके दो पुत्र आतम प्रकाश एव जगदीश कुमार एव चार पुत्रिया है।
निवास-5476 वस्ती हरफलसिंह, सदर थाना गेड, दिल्ली-6
186 ]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे