________________
पाकिस्तान बनने के पश्चात आप दिल्ली आकर रहने लगे और अपने भाइयो के साथ व्यवसाय प्रारम्भ किया और उसमे बहुत उन्नति की ।
जहां आपने व्यवसाय मे उन्नति की, वहां परोपकार एव सेवा की भावना अधिकाधिक जागृत हुई और मुलतान सेवा समिति के माध्र म से आपने अथक प्रयास करके जनता की असीम सेवाएं की और मुलतान सेवा समिति के उच्च पदाधिकारी के रूप में अपने सहयोगियों की मदद से मुलतान सेवा समिति के नाम को दिल्ली में चार चांद लगवा दिए ।
मुलतान समाज की सेवा मे भी हर समय आप अयणी रहते है । मुलतान दि० जैन मन्दिर आदर्शनगर के निर्माण मे आपने समय-समय पर आर्थिक योगदान तो किया ही है। बाकी मुलतान दि० जैन समाज दिल्ली से भी आपने आर्थिक सहायता दिलाने मे भी कोई कसर नही छोडी ।
आपकी धर्मपत्नी का नाम लेखमती है । ओमप्रकाश एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं ।
निवास-7037 गली टकी वाली पहाड़ी धीरज, दिल्ली । फोन न० 527014 व्यवसाय-नेशनल सिल्क इन्डस्ट्रीज 11 अमृत मार्केट, सदर बाजार, दिरली । फोन-513610
श्री तोलाराम जी के पुत्र श्री ओमप्रकाश जी गोलेछा
ओमप्रकाश का जन्म 29 वर्ष पूर्व श्री तोलाराम जी के घर दिल्ली मे हआ था। B A तक शिक्षा प्राप्त कर आपने अपनी प्लास्टिक इन्डस्ट्रीज लगा ली और उसमे अच्छा कार्य करने लगे । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती सन्तोष जैन है एव आपको मात्र एक पुत्री है।
निवास- आप अपने पिता के साथ पहाडी धीरज पर रहते है ।
व्यवसाय-प्लास्टिक इन्डस्ट्रीज 52, रामा मार्ग नजफगढ, दिल्ली । फोन न० 588209
.
.
A
MAKERan
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के पालोक मे