________________
इसी प्रकार मसूरी, देहरादून मे भी आपने एक आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय की स्थापना कराई । इसी प्रकार अनेकानेक परोपकार के कार्यो मे भी अच्छी रुचि रही है।
__ आपका विवाह श्रीमती कस्तूरी देवी के साथ हुआ था जिनकी युवावस्था में ही मृत्यु हो गई । उनमें से श्री जयकुमार जी एकमात्र पुत्र है । उसके बाद आपकी दूसरी शादी हुई। दूसरी पत्नी का नाम मोहनी देवी है जिनसे श्री अशोक कुमार, सुरेश कुमार, रमेश कुमार एव अनिल कुमार चार पुत्र एव चार पुत्रिया है ।
सस्थान -भोलाराम रगूलाल जैन, सदर बाजार, दिल्ली
निवास -4710 डिप्टोगज, दिल्ली। दूरभाष 512621
श्री रगूलालजी के पुत्र
1 जयकुमार श्री जयकुमार जी का जन्म सन् 1925 को श्री रगूलालजो वगवाणी के घर मुलतान मे हुआ था। मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त कर आप अपने भोलाराम रिखवदास जैन सस्थान मे पिता के साथ कार्य करने लगे । पाकिस्तान बनने के पश्चात् दिल्ली आकर अपने पिताजी के साथ कार्य करते रहे और उसमे बहुत प्रगति की।
थोडे समय पूर्व आपने सयुक्त परिवार से अलग कागज का व्यवसाय कर लिया। आपकी धर्मपत्नी का नाम निर्मला कुमारी है । आपके राजीव कुमार जैन एक पुत्र एव पाँच , पुत्रिया है।
सम्थान -1 जैसन इन्टरनेशनल, 18 मेलाराम मार्केट
चावडी वाजार, दिल्ली-6, फोन 517274 2 भोलाराम रगूलाल जैन, 4714 डिप्टीगज, दिल्ली 3. भोलाराम रगलाल जैन, 7 मिर्ची गली,
वम्बई-2, फोन 324947 निवास --C-4/134 सफदर गज, डवलपमेन्ट, न्यू दिल्ली
फोन न० 668834
168]
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक मे