________________
जयकुमार के पुत्र राजीव जैन
आपका जन्म 27 वर्ष पूर्व जयकुमार जी वगवाणी के घर दिल्ली मे हुआ । एम बी ए की उच्च शिक्षा प्राप्त कर आप अपने पिता के साथ व्यवसाय करने लगे और उसमे बहुत उन्नति की । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती सगीता रानी जैन है । आप अपने पिता श्री जयकुमार जी के साथ सभी फर्मों का कुशलता से सचालन कर रहे है तथा पिता के साथ रहते है ।
श्री रंगूलालजी के पुत्र
श्री अशोककुमार जैन
आपका जन्म श्री रंगूलाल जी के घर मुलतान मे 38 वर्ष पूर्व हुआ था । उच्च शिक्षा प्राप्त कर आप अपने पिता के साथ संस्थान श्री भोलाराम रगूलाल जैन मे कार्य करने लगे । बवसाय का अच्छा अनुभव है । आपकी धर्मपत्नी का नाम आशा जैन है तथा आपके तीन पुत्रियां है । आपके पिता श्री रगुलाल जी ने अब अपने व्यवसाय से निवृत्ति ले ली है । अब आप उस संस्थान के एक मात्र स्वामी के रूप मे कार्य कर रहे है । संस्थान - भोलाराम रगृलाल जैन, सदर बाजार, दिल्ली निवास -- 4710 डिप्टीगज, दिल्ली-6
श्री सुरेश कुमार जैन
उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई वर्ष पहले अमेरिका चले गये वहाँ आपरेशन रिसर्च मे डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। आजकल वहा विश्वविद्यालय मे प्रोफेसर है । अमेरिका मे पढने के साथ अनुसंधान मे सलग्न है और बडी-बडी विज्ञान की सभाओ मे भाग लेते है । योगासन व संगीत मे रुचि है |
निवास स्थान - 1442 साऊथ मेन स्ट्रीट, केसीन, विस्कोन्सिन 53403, अमेरिका ।
मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक मे
[ 159