________________
1
श्री जयकुमार जी सिंगवी ( रंगवाले) श्रीमान देवीदास जी सिंगवी के सुपुत्र श्री जयकुमार जी सिंगवी का जन्म मुलतान मे हुआ था । बचपन मे ही माता पिता का निधन हो जाने पर आप अपने बडे भाई तोला राम जी के साथ सयुक्त परिवार मे रहते थे । आपके श्री तोलाराम, श्री मुलतानीचन्द, श्री आदीश्वर लाल तीन भाई है । मुलतान मे आपका देवीदास तोलाराम जैन के नाम से जनरल मर्चेन्ट की दुकान थी अब जयपुर मे तोलाराम जयकुमार जैन कलर मर्चेन्ट, कटला पुरोहित जी व देवीदास एण्ड सस जनरल मर्चेन्टस, त्रिपोलिया बाजार मे दुकाने है । आपके दोनो लडके अरुण जैन व प्रदीप जैन एवं एक पुत्री है । दो लडके इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की कानपुर मे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । श्री आदीश्वरलाल जो
श्री आदीश्वर लाल जी देवीदास जी सिगवी के सुपुत्र का जन्म मुलतान मे ही हुआ था । छोटी अवस्था मे आपके माता पिता का स्वर्गवास हो जाने से आप अपने तोलाराम आदि भाइयो के साथ संयुक्त परिवार मे रहते थे । स्कूली शिक्षा प्राप्त कर आप व्यवसाय मे लग गये । पाकिस्तान बनने के बाद जयपुर मे आप तोलाराम जयकुमार जैन कलर मर्चेन्ट्स कटला पुरोहितजी मे व्यवसाय करते है । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती भगवती देवी एव आपके दो पुत्र अनिल जैन, व आशु जैन तथा दो पुत्रिया हैं ।
132 1
71
श्री तोलाराम जी के पुत्र श्री चन्द्र कुमार जी
श्री चन्द्रकुमार जी स्व श्री तोलाराम जी सिंगवी के सुपुत्र हैं। छोटी अवस्था मे पिताजी का निधन हो जाने पर भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर व्यवसाय मे लग गये । आपको सामाजिक कार्यों मे भी रुचि है । आप अपनी फर्म तोलाराम जयकुमार जैन मे कार्यरत है । आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती कुसुम जैन है । आप आदर्शनगर मे मकान नम्बर 822 मे अपने सयुक्त परिवार के साथ रहते है ।
मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के जालोक मे