________________
-20
P
श्री निर्मलकुमार जी श्री निर्मलकुमार जो श्री तोलाराम जी सिगवी के सुपुत्र है । कमं को विनित्रता देखो जयपुर मे जिस दिन आपका जन्म हआ उसी दिन ही आपके पिताश्री का निधन हआ। गिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आपने अपने पारिवारिक व्यवसाय में प्रवेश किया। फर्म तोलाराम जयकुमार देवीदास एण्ड सस मे आप भी कार्य करते है और संयुक्त परिवार के साथ आदर्शनगर मे रहते हैं । लापकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती मजू जैन है तथा आपके दो पुत्रिया है। निवास 822 आदर्शनगर, जयपुर-4 मे है।
..
श्री मुलतानी चन्द जी श्री मुलतानीचन्द जी का जन्म श्री देवीदास जी सिगवी के घर आज से 71 वर्ष पूर्व मुलतान मे हुआ था। आप वचपन से ही क्रान्तिकारी विचारधारा के युवक थे। स्वतन्त्रता आन्दोलन मे भी कुछ समय भाग लिया और उसके बाद व्यवसाय करने लगे। पाकिस्तान बनने के बाद आप जयपुर मे आकर रहने लगे और यहाँ आप आभूषणो का व्यवसाय करने लगे। आपकी अब स्वाध्याय मे अच्छी रुचि हो गई है और घर गृहस्थी एव
व्यापार से उदास होकर तत्व समझने मे आप अपना 4 का निरन्तर उपयोग कर रहे है। आपके दो पुत्र श्री ओमप्रकाश व श्री चन्द्रप्रकाश है क ही साथ व्यवसाय कर रहे है तथा सयुक्त परिवार के रूप मे रह रहे है।
श्री ओमप्रकाश जी मुलतानीचन्द जी के बड़े पुत्र है । आपकी धर्मपत्नी का नाम सरला देवी है । आपके चचल व विकास दो पुत्र एवं एक पुत्री है।
श्री चन्द्रप्रकाश जी आप श्री मुलतानी चन्द जी के द्वितीय पुत्र है। आपकी धर्मपत्नी का नाम सुनीता
समय
__ है, आपके दो पुत्रिया है।
यवसाय-ज्वैलर्स-चंचल एण्ड कम्पनी, घी वालो का रास्ता, जयपुर । निवास-279-ए भगतसिंह पार्क के पीछे, राजापार्क, जयपुर ।
[ 133
मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक में