________________
श्री कैलाशचन्द जी
श्री कैलाशचन्द जी का जन्म भी डेरागाजीखान मे आशानन्द जी के घर हुआ था। स्कूली शिक्षा के वाद आप भी अपनी फर्म मोतीराम कँवरभान जैन में कार्य कर रहे हैं । आपकी पत्नी का नाम चन्द्रा जैन है । आपके मात्र एक पुत्र अजय एव एक पुत्नी है । निवास मकान नम्बर 586, गली नम्बर 3, आदर्शनगर, जयपुर -4 है। फोन नम्बर 78464 है [
श्री ओमप्रकाश जो
आपका जन्म भी श्री आणानन्दजी के घर हुआ था । शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप भी अपनी फर्म मोतीराम कॅवरभान जैन मे कार्यरत हुए। आपकी पत्नी का नाम इन्द्रा जैन है । आपकी सतान राजीव पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं । आपका निवास प्लाट नम्बर 586 आदर्श नगर जयपुर-4 मे अपने भाइयो के साथ है ।
श्री खुशीराम जी के पुत्र श्री शीतलकुमार जी
श्री शीतलकुमार जी खुशीराम जी के एक मात्र पुत्र है । इनका जन्म सन् 1946 डेरागाजीखान में हुआ था । उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् आप अपनी फर्म मोतीराम कँवरभान जैन मे अपने विभाग का वडी कुशलता से सचालन कर रहे है । आप धर्मज्ञ, वुद्धिजीवी, सहनशील, होनहार युवक हैं । धार्मिक एव समय-समय पर होने वाले सामाजिक कार्यो मे आप रुचिपूर्वक भाग लेते है । इसी का परिणाम है कि कई वर्षो से आप आदर्श जैन मिशन के अध्यक्ष चले आ रहे है। गुप्त दान आदि में भी आपकी उल्लासपूर्वक रुचि रहती है । इसी भावना से आपने महावीर जीव कल्याण समिति के कोष मे अच्छी अर्थ सहायता देकर
114 ]
मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के आलोक मे