________________
श्री शंभुकुमार जी
श्री शभुकुमार जी श्री कवरभान जी सिंगवी के चौथे सुपुत्र है । आपका जन्म डेरागाजीखान मे सन् 1929 को हुआ था । आपने डेरागाजीखान एव देहली हिन्दू कालेज मे उच्च शिक्षा प्राप्त की । पाकिस्तान से आने के पश्चात् जयपुर मे आपने अपने परिवार के साथ अपनी फम मोतीराम कवरभान जैन मे कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया । वुद्धिजीवी एव कर्तव्य - निष्ठ होने के कारण आपने अपने व्यावसायिक कार्य मे आशातीत सफलता प्राप्त की एवम् अपने सस्थान की उन्नति में आपका सक्रिय योग है । आप धार्मिक एवम् सामाजिक गतिविधियो मे रुचिपूर्वक भाग लेते है ।
सेवाभावी होने के नाते श्री महावीर कल्याण केन्द्र मे औषधि क्रय एव उसके निर्माण विभाग का सचालन अपना बहुमूल्य समय देते हुए विशेष कुशलता पूर्वका विधिवत कर रहे है ।
आपकी धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी है । आपके सजय एव रोहित दो पुत्र एव एक पुत्री है ।
1
आपका निवास मकान नम्बर 589, गली नम्बर 3, आदर्शनगर जयपुर - 4 है । फोन नम्बर निवास - 63727 दुकान - 72769
श्री आसानंद जी के तीन पुत्र श्री नेमीचदजी
आप श्री आसानन्दजी के नवने बड़े पुत्र है। स्कूली शिक्षा के बाद आप अपनी पैतृक फर्म मोतीराम कवरभान जैन मे कार्यरत हैं । आपकी पत्नी का नाम नगीना जैन है । आपके दो पुत्र व एक पुत्री हैं।
निवास मकान न० 586. गली नं 3 आ नगर जयपुर - 4 मे है ।
| सुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के आलोक ने
{ 113