________________
.:12
..YN6S.
न
श्री अर्जुन लाल जी श्री अर्जुनलाल जी का जन्म श्री कवरभान जी के घर दिनाक 21-4-1925 ई. को डेरागाजोखान मे हुआ था । आप अपने पिता के तीसरे पुत्र है । आपने डेरागाजीखान मे मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की। फिर उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु वाराणसी गये ।
RU
.
वहा से आने के पश्चात् डेरागाजीखान मे ही आप अपने पैतृक व्यवसाय मे लग गये। पाकिस्तान बनने के पश्चात् जयपुर में आकर अपने पिता एव बडे भाइयो के साथ अपने सस्थान मोतीराम कवरभान जैन जौहरी बाजार मे कार्यरत हुए और अपने परिवार सहित अपने सस्थान के कार्य मे काफी प्रगति की ।
.. JAN
atter
पिता एवं अपने दो बड़े भाइयों के देहावसान के बाद, परिवार के मुख्य कार्यकर्ता के रूप मे अपने सस्थान का सचालन सुचारु रूप से कर रहे हैं ।
आप स्वभाव से धमज्ञ एवं अध्यात्म प्रेमी हैं ।
आप 10 वर्ष से समाज के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होकर सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियो मे पूर्ण सहयोग दे रहे है ।
आपकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती शीला देवी है । श्री तेजकुमार जी आपके मात्र एक सुयोग्य पुत्र हैं तथा आपकी तीन पुत्रिया है।
आपका निवास स्थान मकान नम्बर 588, गली नम्बर 3, आदर्शनगर जयपुर मे है । फोन नम्बर 63727 है ।
112 1
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक में