________________
श्री खशीराम जी श्री खुशीराम जी का जन्म श्रीमान कंवरभान जी के घर 70 वर्ष पूर्व डेरागाजीखान मे हुआ था । आप प्रारम्भ से ही ओजस्वी, शातिप्रिय एव व्यवसाय में निपुण व्यक्ति थे । पाकिस्तान बनने के पश्चात् जयपुर मे आकर आपने अपने व्यवसाय को बढाने मे अपने परिवार को सक्रिय सहयोग दिया।
आप धामिक नित्य क्रियाओं के पालन मे भी सदैव तत्पर रहते थे । आपने अपने पिता स्वर्गीय कवरभान जी एवं बडे भाई स्वर्गीय श्री आशानन्द जो की भावना के अनुरूप दि० जैन मन्दिर आदर्शनगर मे स्वाध्याय भवन का निर्माण अपने संस्थान श्री मोतीराम कंवरभान जैन द्वारा करवा
दिया।
Sm
श्री शीतलकुमार आपके एक मात्र पत्र है। 64 वर्ष की आयु मे हृदय गति १० जाने के कारण दिनाक 1-6-73 को आपका आकस्मिक निधन हो गया । आपका नवास मकान नम्बर 587, गली नम्बर 3, आदर्शनगर जयपुर, में हैं।
__ आपको स्मति मे आपकी धर्मपत्नी श्रीमती पदमावती एवं सुपत्र श्री शीतल मार ने महावीर कल्याण केन्द्र आदर्शनगर जयपुर मे जनोपयोगी लोपधालय भवन का माण कराके सदा के लिये आपकी स्मति चिरस्थाई बना दी।
___ आप अपने सस्थान श्री मोतीराम कवरभान जैन, जाहरी बाजार में प्राय संचालक थे।
आपकी धर्मपत्नी श्रीमती पदमावती सहनशील. धर्मज, दवाव परोपकारी एवं विदुपी महिला हैं ।
आपके पुत्र श्री शीतल कुमार भी आपके पद चिन्हों पर चलते हा उनी
भागीदार के रूप में कुशल व्यवसायी हैं तथा अप स्वभाव में कोमल " गा, सहृदय एव उदीयमान नवयवक कार्यकता है।
• मुलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक में