________________
समाज को एक अच्छी संस्था की स्थापना मे योग दिया है । आपकी पत्नी का नाम सुदेश कुमारी है । आपके शरद नाम का पुन एव एक पुत्री है। निवास मकान नम्बर 587, गलो नम्बर 3, आदर्श नगर, जयपुर मे है।
श्री तेजकुमार जी श्री अर्जुनलाल जी के पुत्र
आप श्री अर्जुनलाल जी के एक मात्र पुत्र हैं। आपका जन्म दिनाक 15 नवम्बर 1946 को डेरागाजीखान मे हुआ था। जयपुर मे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् विशेष अध्ययन के लिए आप अमेरिका गये और वहाँ से पी एच. डी. की डिग्री प्राप्त कर भारत वापिस आये। अब आप राजस्थान विश्वविद्यालय मे प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है ।
आपकी पत्नी का नाम मनता जैन है तथा आपकी मात्र तीन पुत्रिया हैं। आप अपने पिता के साथ मकान नम्बर 586, आदर्शनगर, जयपुर में निवास करते है ।
श्री संजयकुमार जी श्री शम्भुकुमार जी के पुत्र
आपका जन्म श्री शभूकमार जी के घर सन् 1961 जयपुर मे हुआ। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की शिक्षा देहली मे प्राप्त कर रहे हैं । आपके छोटे भाई रोहित जैन मात्र अभी
7 वर्ष के हैं।
मूलतान दिगम्बर जैन समाज-इतिहास के आलोक में
[ 115