________________
इस आयुर्वेदिक औषधालय के शुभारम्भ कराने का श्रेय श्रीमान वलभ्रद्र कुमारजी को है, जिनकी प्रेरणा से समाज ने इसे मूर्तरूप दिया ।
इसका संचालन मुलतान दिगम्बर जैन समाज महावीर कल्याण केन्द्र उप समिति द्वारा किया जाता है तथा इसको दो विभागो मे विभक्त किया गया है। प्रथम सामान्य प्रवन्ध विभाग, एन द्वितीय औषधि क्रय एव निर्माण विभाग । प्रथम विभाग के सचालक श्रीमान वलभद्र कुमारजी हैं जो प्रारम्भ से ही अपना अमूल्य समय देकर, इसकी व्यवस्था करने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं । द्वितीय औषधि विभाग के सचालक श्री शभु कुमारजी हैं, जो ओषधिक्रय करने तथा उसको वितरण प्रणालो की देखरेख करने मे अपना काफी बहुमूल्य समय देकर इसे सुचारु रूप से क्रियान्वित कर रहे हैं।
इस तरह मुलतान दिगम्बर जैन समाज द्वारा सचालित श्री महावीर कल्याणकेन्द्र की स्थापना एक महान उपलब्धि है, जिससे समाज, जनकल्याणोपयोगी कार्य करके अपने आपको गौरवान्वित अनुभव करता है।
इस प्रकार स्वतत्रता के बाद पाकिस्तान से आये मुलतान दिगम्बर जैन समाज के महानुभावो ने पिछले 32 वर्षों मे जहाँ अपने आपको भली भाति पुनर्स्थापित करके अच्छी आर्थिक प्रगति की वहाँ अपनी अट धार्मिक श्रद्धा एव निष्ठा होने के कारण आदर्शनगर मे विशाल एव भव्य जिन मन्दिर का निर्माण कराया तथा जयपुर नगर मे समय समय पर होने वाले सभी धार्मिक एघ सामाजिक कार्यक्रमो मे अग्रणी होकर उत्साहपूर्वक अविरल रूप से दिगम्बर जैन समाज जयपुर के साथ कधे से कधा मिलाकर भाग लेता रहा, इसीलिये अल्प काल मे ही जयपुर तथा भारतवर्षीय दिगम्बर जैन समाज मे मुलतान दिगम्बर जैन समाज ने अपना विशेष स्थान बना लिया है।
मुलतान दिगम्बर जैन ममाज-तिहास के आलोक में