________________
अध्याय ३ सूत्र २९-३०-३१
टीका
इन तीन क्षेत्रोंके मनुष्योंकी ऊँचाई क्रमसे एक, दो और तीन कोस की होती है। शरीरका रंग नील, शुक्ल और पीत होता है ॥ २६ ॥ हैरण्यवतकादि क्षेत्रों में आयु तथोत्तराः ॥ ३० ॥
-
अर्थ — उत्तरके क्षेत्रोंमें रहनेवाले मनुष्य भी हैमवतकादिकके मनुष्य के समान आयुवाले होते हैं ।
टीका
१. हैरण्यवतक क्षेत्रकी रचना हैमवतकके समान, रम्यक्क्षेत्रकी रचना हरिक्षेत्रके समान और उत्तरकुरु ( विदेहक्षेत्रके अंतर्गत स्थान विशेष ) की रचना देवकुरुके समान है ।
३१६
२. भोगभूमि- इस तरह उत्तम, मध्यम, और जघन्यरूप तीन भोगभूमिके दो दो क्षेत्र है । जम्बूद्वीपमें छह भोगभूमियाँ और अढ़ाई द्वीपमें कुल ३० भोगभूमियाँ हैं जहाँ सर्वप्रकारकी सामग्री कल्पवृक्षोसे प्राप्त होती है उन्हें भोगभूमि कहते हैं ॥ ३० ॥
विदेहक्षेत्र में आयु की व्यवस्था
विदेहेषु संख्येयकालाः ॥ ३१ ॥
अर्थ — विदेहक्षेत्रोंमें मनुष्य और तियंचोंकी आयु संख्यात वर्षकी होती है ।
टीका
विदेहक्षेत्र में ऊँचाई पाँचसो धनुष और आयु एक करोड़ वर्ष पूर्वकी होती है ॥ ३१ ॥