________________
अध्याय १ सूत्र ३३
१११
है उसे एवंभूतनय कहते है जैसे पुजारीको पूजा करते समय ही पुजारी कहना । [ Active ]
पहिले तीन भेद द्रव्यार्थिकनयके है, उसे सामान्य उत्सर्ग अथवा अनुवृत्ति नामसे भी कहा जाता है ।
वादके चार भेद पर्यायार्थिकनयके है, उसे विशेष, अपवाद अथवा व्यावृत्ति नामसे कहते हैं ।
पहिले चार नय अर्थनय है, और बादके तीन शब्दनय है । पर्याय के दो भेद है- (१) सहभावी - जिसे गुरण कहते हैं, (२) क्रमभावी - जिसे पर्याय कहते हैं ।
द्रव्य नाम वस्तुग्रोका भी है और वस्तुओके सामान्य स्वभावमय एक स्वभावका भी है । जब द्रव्य प्रमाणका विषय होता है तब उसका अर्थ वस्तु ( द्रव्य - गुरण और तीनो कालकी पर्याय सहित ) करना चाहिए । जब नयोके प्रकररणमे द्रव्यार्थिकका प्रयोग होता है तब 'सामान्य स्वभावमय एक स्वभाव' ( सामान्यात्मक धर्म ) अर्थं करना चाहिए । द्रव्यार्थिकमे निम्नप्रकार तीन भेद होते है ।
होते है ।
१ - सत् और असत् पर्यायके स्वरूपमें प्रयोजनवश परस्पर भेद न मानकर दोनोको वस्तुका स्वरूप मानना सो नैगमनय है ।
२ -सत् के ग्रन्तर्भेदो मे भेद न मानना सो सग्रहनय है ।
३- सन्मे अन्तर्भेदोको मानना सो व्यवहारनय है ।
नयके ज्ञाननय, शब्दनय और अर्थ नय, - ऐसे भी तीन प्रकार
१ - वास्तविक प्रमाणज्ञान है; और जब वह एकदेशग्राही होता है तब उसे नय कहते है, इसलिये ज्ञानका नाम नय है और उसे ज्ञान नय कहा जाता है ।
२- ज्ञानके द्वारा जाने गये पदार्थका प्रतिपादन शब्द के द्वारा होता है इसलिये उस शब्दको शब्दनय कहते है ।