SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 93
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कैसा जन्म, कैसी मृत्यु ? लोग कहते है होनहार विरवान के, होत चीकने पात । लोग ठीक ही तो कहते है । थावा पुत्र की जीवन-गाथा से लोगो द्वारा कही जाती यह वात शताश मे सही सिद्ध होती है । माता का नाम था थावा । अत पुत्र को नाम मिल गया थावापुत्र, या थावाकुमार। बचपन से ही जिज्ञासु, विचारवान और गंभीर था वह । कोई भी नई वात देखता तो झट अपनी माता से प्रश्न करता-'माँ । यह कैसी बात है ? यह कैसे हुआ ? अब क्या होगा? क्या सदा ऐसी ही होता है ? क्या ऐसा ही होता रहेगा ?" माता अपने होनहार विरवान को खूब जतन से सम्हालती और समझाती _ "हां रे मेरे बेटे | ऐसा ही होता है। ऐसा ही होता रहता है। यह ससार है न, उसमे ऐसा ही होता रहेगा। जा तू, जाकर खेल । मुझे परेशान न कर । देख तो भला, मुझे अभी कितने सारे काम करने है ।" बालक मन्तुष्ट हो जाता । वहल जाता । खेलने-कूदने लगता। आर फिर कुछ देर मे माता के पास आकर प्रश्नो की झडी लगा देता-"माँ । यह वमी वस्तु यह कहाँ से आ गई ? यह पहिले तो ऐसी नही थी? क्या यह हमेशा ऐनी दी रहेगी?"
SR No.010420
Book TitleMahavira Yuga ki Pratinidhi Kathaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1975
Total Pages316
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy