SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 84
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महावीर युग की प्रतिनिधि कथाएं “तब तो भगवन् । यदि मैं कामभोगों से मुक्त न हो सका तो मरकर सातवें नरक में ही जाऊँगा ?” भगवान सब जानते थे । वे कोणिक के हृदय में व्याप्त अहंकार को भी जानते थे । उन्होने शान्त स्वर में, स्पष्ट कथन किया" तुम छठे नरक में जाओगे, कोणिक । " १२४ "क्या भते । अभी तो आपने कहा कि चक्रवर्ती कामभोगो मे आसक्त रहकर सातवं नरक मे जाते हे । तब मैं छठे नरक में क्यों जाऊँगा ?" " इसलिए कोणिक । कि तू चक्रवर्ती नहीं है ।" कोणिक अधीर हो गया, बोला “भते ! मेरे पास इतना विपुल वैभव है, इतनी विशाल सेना है, मै इतने वडे साम्राज्य का अधिपति हैं । तब मै चक्रवर्ती क्यो नही बन सकता ?” भगवान ने दयापूर्ण, कोमल वचन कहे 1 "कोणिक ' अहंकार ठीक नही । लालसा अच्छी नही । जो है उसमे सन्तोष मानना चाहिए। तुम्हारे पास उतने रत्न और निधि नही हे जितने एक चक्रवर्ती के पास होने चाहिए । अत: तुम उस पद को प्राप्त नही कर सकते । व्यर्थ मे भटकना नही चाहिए ।" किन्तु कोणिक माना नही । कामना उसके कलेजे मे कुंडली मारे वैठी थी । कृत्रिम रत्न बना-बनाकर उसने अपना खजाना भर लिया। ओर फिर विजेता बनने के लिए तमिस्रा गुहा मे प्रविष्ट होने लगा। गुहा के प्रतिपालक देव ने निषेध किया - "कोणिक चक्रवर्ती वारह ही होते है, और वे हो चुके है | आप चक्रवर्ती नही है । कृपया अनधिकार प्रवेश न करें। ऐसा करने पर आपका अमंगल होगा ।” कोणिक नही माना । उसने अनधिकार प्रवेश परिणामस्वरूप देव के प्रहार से मृत्यु प्राप्त कर वह छठे हुआ । करना ही चाहा । नरक में उत्पन्न - दशवकालिक AVA 620
SR No.010420
Book TitleMahavira Yuga ki Pratinidhi Kathaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1975
Total Pages316
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy