________________
५४
महावीर युग की प्रतिनिधि कयाएं “गोतम | वह वहाँ से चल कर महाविदेह क्षेत्र मे उत्पन्न होगी और सिद्धि प्राप्त करेगी।"
केवलज्ञानी भगवान ने इस प्रकार गौतम स्वामी के सभी प्रश्नो का उत्तर दिया और उनकी जिज्ञासा को शान्त किया।
यह कथा सुनाकर सुधर्मा स्वामी ने जम्बू स्वामी से पूछा"कोई अन्य प्रश्न है क्या ?"
"नही, भगवन् । मेरी जिज्ञासा शान्त हुई ।" जम्बूस्वामी ने वन्दना करते हुए उत्तर दिया ।
जाता २/१