SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 58
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ महावीर युग की प्रतिनिधि कथाएँ दर्शन का लाभ प्राप्त नही हुआ । उपदेश सुनने से भी वह वचित रहा । परिणाम यह हुआ कि उसकी रुचि वदल गई । रुचि वदल जाने से उसके सम्यक्त्व के पर्यायो की हीनता होती चली गई और मिथ्यात्व के पर्याय बढते चले गए । होते-होते एक दिन ऐसा भी आया कि वह पूर्ण रूप से मिथ्यात्वी हो गया । ४० एक बार उसने तेला व्रत ग्रहण किया । ग्रीष्म ऋतु थी, ज्येष्ठ का महीना था । व्रत ग्रहण करके वह पोपधशाला मे विचरण करने लगा । अब हुआ यह कि जब उसका व्रत पूर्ण होने को था, तभी वह भूख और प्यास से बहुत पीडित हुआ । उस पीडा के परिणामस्वरूप उसके मन मे यह विचार आया—वे सार्थवाह आदि धन्य है, भाग्यवान है, जिनकी राजगृह नगर से बाहर बहुत-सी बावडियाँ, पुष्करिणियाँ अथवा सरोवरो की पक्तियाँ है । उनसे बहुत से लोगो को सुख मिलता है । लोग उनके जल से स्नान करते है, पानी पीते हे-ओर अपने शरीर का ताप मिटाते है । अत. में भी कल प्रभात होने पर राजा से आज्ञा लेकर नगर से बाहर एक सुन्दर पुष्करिणी बनवाऊंगा । मन ही मन अपनी पुष्क यह विचार करते-करते नन्द मणिकार ने रिणी के लिए स्थान का निश्चय भी कर लिया । उसने तय किया कि वह उत्तर-पूर्व दिशा में, वैभार पर्वत के समीप ही अपनी पुष्करिणी बनावाएगा। उम पुष्करिणी का छोटा-सा सुन्दर सा नाम वह रखेगा -- नन्दा | वह दिन समाप्त हुआ । उसका पोपध व्रत पूर्ण हुआ । स्नानादि स निवृत्त होकर उसने राजा के लिए कुछ बहुमूल्य उपहार लिए और उनकी नेवा मे पहुँचा । राजा को उपहार समर्पित कर उसने अपनी अभिलापा प्रकट वी 'हे राजन् | मैं आपकी आज्ञा पाकर नगर से बाहर एक पुष्करिणी खुदवाना चाहता हूँ ।" राजा को इस शुभ कार्य मे भला क्या आपत्ति हो सकती थी ? नन्द रिकी प्राथना स्वीकार करते हुए उसने कहा
SR No.010420
Book TitleMahavira Yuga ki Pratinidhi Kathaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year1975
Total Pages316
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy